Tafcop Portal: आपके नाम पर कितने SIM Card Active हैं चेक करें? (1 Min)

TAFCOP Portal (Telecom Analytics for Fraud Control and Consumer Protection) is a service provided by the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI). It aims to help users check for any unauthorized or fraudulent mobile connections registered in their name. Users can access this service to view the list of active mobile connections linked to their identification and report any discrepancies or unauthorized connections.

अगर आप अपने मोबाइल नंबर पर कितने SIM कार्ड नंबर एक्टिवेट है, जो आप Tafcop Portal के माध्यम से देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है ।

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के द्वारा इस टैफकॉप पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपने नंबर पर एक्टिव Sim Number की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं । और यह भी जान पाएंगे कि कोई अन्य अतिरिक्त नंबर तो हमारे नाम पर कोई दुरूपयोग तो नहीं कर रहा है ।

इसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से अनउपयोगी नंबर को डीएक्टिवेट करके धोखाधड़ी से बच पाओगे।

अगर आप नहीं जानते हैं, कि हम कैसे पता करें? कि हमारे नंबर पर कितनी Sim नंबर एक्टिवेट है, और इसे निष्क्रिय कैसे करें? तो उसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

जिससे कि आप Portal से जुड़े सभी जरूरी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर पाओगे ।

TAFCOP Portal क्या है? (What is tafcop?)

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग यानी “DOT” ने वर्ष 2023 में समस्त भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए टैफकॉप Portal को पोर्टल को लांच किया था ।

इस पोर्टल की सहायता से कोई भी उपभोक्ता आसानी से यह जान पाने में सक्षम होता है, कि उसके नाम पर कितने Sim card सक्रिय है। और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में वह उन अतिरिक्त फर्जी नंबर को तुरंत बंद कर पाने का अधिकार उसे मिलता है ।

आज के समय में आधार कार्ड के माध्यम से Sim कार्ड प्राप्त किया जाता है । जिसके कारण आधार कार्ड की जानकारी का दुरुपयोग करके कहीं अपराधिक दृष्टि के लोग अवैध रूप से सिम का प्राप्त कर लेते हैं ।

इस तरीके की गंभीर धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग पोर्टल को लांच किया है । इस पोर्टल की सहायता से आप अपने नाम पर जितने भी सिम कार्ड सक्रिय है, उससे संबंधित सभी जानकारी आप मात्र एक OTP की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।

Tafcop Portal

और किसी भी अज्ञात फोन नंबर को तुरंत ब्लॉक कर पाने का अधिकार आपके पास रहता है।

डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन के नए नियमों के आधार पर एक व्यक्ति मोबाइल ग्राहक अपने नाम पर अधिक से अधिक 9 मोबाइल नंबर कनेक्शन को पंजीकृत करवा सकता है ।

यदि आप व्यक्ति को पोर्टल की सेवाओं का लाभ तुरंत लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई निम्न सेवाओं का लाभ इस पोर्टल की सहायता से ले सकते हैं।

जैसे की Login, TAFCOP gov in, portal Aadhar card, TAFCOP Consumer, Tracking, tafcop.dgtelecom.gov in sim card, TAFCOP portal आदि.

विशेष सूचना: अभी हाल ही में भारत सरकार ने टैफकॉप पोर्टल की सभी सेवाओं को "tafcop.sancharsaathi.gov.in" पोर्टल की सहायता से लाभ ले सकते है। यदि आप sanchar saathi पोर्टल के बारे में आप नहीं जानते हैं, और आप इससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए जो इंपॉर्टेंट लिंक क्षेत्र में sanchar saathi की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कीजिए ।

Tafcop Portal Overview

Portal NameTAFCOP (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection)
Start Date 2023
Department (विभाग)दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय
उद्देश्यSIM गड़बड़ी को रोकना
लाभार्थीसमस्त भारतवासी
वेबसाइटsancharsaathi.gov.in
हेल्पलाइन नंबर14422
ऐपउपलब्ध
SIM limit9 प्रति उपभोक्ता
वर्तमान स्टेटसऑनलाइन

यहां आपको इस पोर्टल के माध्यम से जिन-जिन सेवाओं की जानकारी को प्राप्त करना है। वह लिंक आपको सीधे ही उपलब्ध करवा रहे हैं।

जिससे कि आप इस लिंक को क्लिक करके इस पोर्टल की उसे सेवाओं के पेज पर पहुंच पाने में समर्थ होंगे ।

Official Website LinksClick Now
Login PageClick Now
Check Active SimClick Now
Sanchar Saathi Official PortalClick Now
App Download NowClick Now

TAFCOP Portal से Active Sim Status Check करें?

तो आईए जानते हैं कि टैफकॉप Portal के माध्यम से किसी एक व्यक्ति के आईडी कार्ड के माध्यम से कितने सिम कार्ड एक्टिवेट है, इससे संबंधित आवश्यक जानकारी नीचे हम आपको बता रहे हैं।

जिसे फॉलो करके आप आसानी से जान जाओगे की एक व्यक्ति के नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट वर्तमान समय में है।

Step-1 सबसे पहले आपको Sanchar Saathi के ऑफिशियल में पोर्टल की वेबसाइट पर आना होगा। जिससे कि आपके सामने इस वेबसाइट का डैशबोर्ड दिखाई दे रहा होगा।

Sanchar Saathi portal

Step-2 अब आपको यहां पर निचे मेनू बार में Citizen Centric Services का क्षेत्र दिखाई दे रहा होगा. जिसमें आपको Know your mobile connections की लिंक को सेलेक्ट करना है । जिससे कि आप एक नए पेज पर आ जाओगे ।

choose option

Step-3 मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करने के लिए एक पेज ओपन हो जाएगा । जहां आपको अपनी पोर्टल में लॉगइन के लिए आवश्यक जानकारी को भरना होगा।

Tafcop login Now

Step-4 सबसे पहले आपको आपके आधार कार्ड से लिंक एक्टिव मोबाइल नंबर को दर्ज करना है । यह नंबर वर्तमान समय में चालू अवस्था में होना चाहिए, जिससे कि ओटीपी प्राप्त होने में किसी प्रकार की समस्या आपको ना हो।

Step-5 अब आपके यहां पर अपना कैप्चा को दर्ज करना होगा, और कैप्चा भरने के बाद आपको वैलिडेट कैप्चा पर क्लिक करना है।

Step-6 जिससे कि आपके मोबाइल फोन पर पंजीकृत किए गए मोबाइल नंबर की सहायता से एक ओटीपी पोर्टल के द्वारा भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज करके पुष्टि करने के लिए आगे login करे।

Fill OTP

Step-7 जैसी ही आप आपके द्वारा दर्ज की गई ओटीपी को वेरीफाई करोगे. तो आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे। यहां पर आपको आपके मोबाइल नंबर की सहायता से एक्टिव मोबाइल नंबर की सूची दिखाई दे रही होगी। जिससे कि आप इन नंबरों को वेरीफाई कर सकते हैं।

check active sim card number

Step-8 यदि नीचे दी गई सूची में आपको किसी भी नंबर में अगर शंका है, तो आप उसे नंबर को सेलेक्ट करें। और Not My Number पर क्लिक करें।

choose any one

और उसके बाद Report पर क्लिक कर दीजिए। जिससे कि इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप उसे अवैध नंबर को आसानी से बंद करवा सकते हैं।

Step-9 यहां पर आपको किसी भी मोबाइल नंबर के लिए तीन विकल्प मिलेंगे जिसमें आप नॉट माय नंबर, नॉट रिक्वायर्ड, या रिक्वायर्ड में से किसी एक को चुन सकते हैं।

any one

Step-10 जब आप किसी भी संदिग्ध मोबाइल नंबर को बंद करवाते हैं, तो उसके लिए आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है । इस नंबर की सहायता से आपके को पोर्टल पर जाकर Sim की स्थिति का पता लगा सकते हैं ।

track now

Note: इस रेफरेंस नंबर की सहायता से आप समय-समय पर अपने मोबाइल नंबर से संबंधित जानकारी की स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं । जिससे कि आप यह जान पाओगे कि आपके द्वारा रिपोर्ट किया गया मोबाइल नंबर बंद हुआ है या नहीं। सिम स्टेटस की जांच कर सकते हो और किसी शंका आने पर आप उसे सिम को बंद करवाने के लिए रिपोर्ट की सहायता से बड़ी आसानी से इसे बंद कर पाओगे।

TAFCOP Portal Login प्रक्रिया? | How to login Tapcop Portal?

अगर आप Tapcop पोर्टल की सहायता से लॉगिन करना चाहते हैं, तो आप नहीं जानते हैं कि इस पोर्टल Login पर किस तरीके से किया जाता है।

तो यहाँ पर आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया आपको बता रहे हैं, आसानी से इस पोर्टल पर लोगिन करने संबंधित सभी नियमों का पालन कर पाओगे।

सबसे पहले आपको इस पोर्टल में लॉगिन करने है, जिससे की आप संचार साथी पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा ।

अब आपके यहां पर इंर्पोटेंट लिंक का विकल्प दिखाई दे रहा होगा । जिसमें आपको लिंक क्षेत्र में जाना होगा । यहां पर आपको टैफकॉप Login के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा, जिससे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।

अब आपके यहां पर login पेज में Username को डालना है, और उसके बाद कैप्चा भरना होगा ।

Login

अब आपके यहां पर लोगिन करने के लिए दो विकल्प में से किसी एक option को सिलेक्ट कर सकते हैं। पहले ओटीपी के माध्यम से किया जा सकता है या दूसरा पासवर्ड के माध्यम से पासवर्ड डालने के बाद लोगों बटन पर क्लिक करेंगे ।

यदि आप पासवर्ड नहीं जानते हो तो आप ओटीपी के माध्यम से भी इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं बस यहां पर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर आप इस फोटो का आसानी से लॉगिन कर पाओगे।

ऊपर बताई गई समस्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से फेसबुक पोर्टल पर बड़ी आसानी से लॉगिन कर पाओगे। यहां पर आप इस पोर्टल के विभिन्न सेवाओं का लाभ ले पाओगे।

AFCOP Portal के मुख्य फायदे

जैसे कि आप जानते हैं कि भारत सरकार के द्वारा इन नंबर की बढती Sim नम्बरों की संख्या को देखते हुए इसका दुरुपयोग अन्य प्रकार की अपराधिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है ।

इसलिए इस पोर्टल को भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से आपको कई प्रकार के फायदे मिलने वाले हैं। वह कौन-कौन से फायदे हैं नीचे हम आपको एक-एक करके रहे हैं।

आपका नाम पर जारी समस्त Sim नंबर की जानकारी

इस पोर्टल के माध्यम से कोई उपभोक्ता अगर यह जानना चाहता है, कि उसके नाम पर कितनी Sim Card वर्तमान समय में एक्टिवेट है. वह बड़ी आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। जिससे कि उपयोग न होने वाली सीम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करके उसे निष्क्रिय कर सकता है।

धोखाधड़ी की शिकायत

यदि आप अपने नाम पर जारी किसी भी Sim नंबर से आशंका लगती है, कि यह सीम कार्ड मेरे नाम पर कोई अन्य व्यक्ति उपयोग करता है। तो आप तुरंत पोर्टल के सहायता से शिकायत दर्ज करके उसे बंद कर सकते हैं । जिससे कि आपका नाम पर गलत व्यक्ति आपके नाम पर जारी नंबर का उपयोग नहीं कर सकेगा।

सभी Sim कार्ड की जानकारी

यदि कोई भी उपभोक्ता अधिकतम 9 से अधिक सिम कार्ड कनेक्शन लेता है, तो प्रकार के द्वारा उसे SMS के माध्यम से अलर्ट कर दिया जाएगा। जिससे कि वह अन्य संदिग्ध नंबर को बंद करके भारत सरकार के प्रावधान के अंतर्गत आ सकेगा । क्योंकि एक व्यक्ति 9 से अधिक Sim Card का उपयोग नहीं ले सकता है।

पारदर्शिता (Transparency)

भारत सरकार के इस को पोर्टल के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक बड़ी आसानी से ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर सकेगा और बड़ी पारदर्शिता तरीके से अपनी सेवाओं का लाभ लेने में सक्षम होगा। यही दूरसंचार विभाग के द्वारा इस पोर्टल को शुरू किया जाने का मुख्य उद्देश्य है ।

TFCOP Portal की विशेषताएँ

भारत देश में बढती हुई मोबाइल सिम की संख्या को मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए पोर्टल को लांच किया है, जिससे कि प्रत्येक यूजर यह जान पाने का अधिकारी होगा। कि उसके नाम पर कोई Sim गलत तरीके से उपयुक्त नहीं हो रही है और अगर हो रही है।

तो वह तुरंत उस Sim पर कार्रवाई करके उसे बंद करने का अधिकार उसे प्राप्त होगा । इस पोर्टल की आपको कई विशेषताएं मिलने वाली है, जो कि नीचे हम आपको पॉइंट्स के माध्यम से दर्शा रहे हैं ।

धोखाधड़ी की पहचान और उसमें नियंत्रण

यदि किसी कारणवश आप यह जानने में सक्षम होते हैं, कि यह सिम मेरे नाम पर नहीं है शायद मेरे इस नंबर का कोई अन्य व्यक्ति गलत तरीके से उपयोग कर रहा है। तो आप इस पर कार्रवाई करते हुए उसे सिम को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं ।

उपभोक्ता का संरक्षण

टैफकॉप portal को उपभोक्ताओं की सुरक्षा और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया गया है। उपभोक्ता के नाम पर चल रहे अन्य सिम कार्ड की जानकारी को प्राप्त करके अपने द्वारा गलत तरीके का Misuse होने से वह नियंत्रण में आएगा। जिससे कि यह अधिकार पूरा उसे उपभोक्ता को रहेगा, जिससे कि वह अनियंत्रित Sim Card को बंद करने में सक्षम होगा।

यूजर फ्रेंडली पोर्टल

भारत सर्कार के संचार एवं दूर संचार विभाग के द्वारा यूजर की ध्यान में रखते हुए बड़े ही सरल इंटरफेस के माध्यम से बनाया है। इस पोर्टल का उपयोग कोई भी बड़ी आसानी से मिनट के अंतर्गत कर सकता है। और इसमें केवल एक ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होता है, जिसके बाद आप समस्त सेवाओं का लाभ सैकड़ो में प्राप्त कर सकते हैं।

Portal Requirement Document

इस पोर्टल के माध्यम से आप Sim कार्ड को ब्लॉक करने हेतु भारत सरकार के द्वारा आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेजों को अपलोड नहीं करना होता है ना ही भारत सरकार इसकी मांग करता है।

यहां पर आपको केवल आपको पंजीयन मोबाइल नंबर (Ragiterd Mobile Number) की आवश्यकता होती है । जिसकी ओटीपी (OTP) के माध्यम से इस पोर्टल पर आप Login कर सकते हैं। इसके बाद बड़े ही आप आसानी से किसी भी नंबर को निष्क्रिय जो कि आपको गलत जानकारी प्रदान करती है, उसे आप बंद कर पाने में सक्षम होंगे।

इस पोर्टल पर किसी भी सिम को Deactive करने के लिए निम्न दो दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, इसमें प्रथम दस्तावेज उपभोक्ता का आधार कार्ड होता है।

जिस आधार कार्ड पर सिम जारी की गई है । और दूसरा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की होती है जो की OTP के माध्यम से किसी भी कार्रवाई को संपन्न करने के लिए जरूरी होता है।

Portal को सही ढंग से उपयोग कैसे करे? (Tips)

अगर आप नहीं जानते हैं की टैफकॉप पोर्टल का सही ढंग से उपयोग कैसे करें? तो इसके लिए वैसे तो कोई विशेष मापदंड तो नहीं है. इसे किसी भी उपभोक्ताओं की उपयोगिता के आधार पर इस पोर्टल को शुरू किया गया है ।

फिर भी हम आपको कुछ मुख्य बिंदु बता रहे हैं, जिसके आधार पर आप सिम धोखाधड़ी होने से बचा सकते हैं. इन बातों को आप चेक लिस्ट के रूप में याद करके रख सकते हैं । तो आईए जानते हैं इस पोर्टल का उपयोग हम प्रभावी ढंग से किस तरीके से करें।

नियमित नियमित जांच करें!

इस पोर्टल पर आप हफ्ते या महीने में एक बार अपने पंजीयन किए गए मोबाइल नंबर को इस पोर्टल पर डालिए और आपका नाम पर जितनी भी सिम कार्ड एक्टिवेट है, उसकी जांच कर लीजिए ।

यदि किसी कारणवश कोई अन्य नंबर ऐसा पाया जाता है, कि जिसका उपयोग हम नहीं कर रहे हैं तुरंत ब्लॉक कर पाने में सक्षम होंगे ।

अपने मोबाइल नंबर की OTP को सुरक्षित रखें

आपको सर्वप्रथम अपने मोबाइल नंबर को सुरक्षित रखना है, यदि किसी कारणवश कोई अन्य व्यक्ति बिना पूछे आपके ओटीपी का उपयोग करना चाहता है। तो उसे इसकी स्वीकृति दे क्योंकि इस समय आपको साथ धोखाधड़ी होने की ज्यादा संभावना होती है ।

संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट तुरंत करें!

आपको लिस्ट में आपके एक्टिव मोबाइल नंबर में किसी ऐसा संदिग्ध नंबर पाया जाता है, तो उसकी रिपोर्ट भारत सरकार के इस वेब को पोर्टल पर जल्दी सबमिट कर दे। जिससे कि भारत सरकार के द्वारा उचित समय में कार्रवाई करके उसे सिम को बंद कर दिया जाएगा जिससे कि आपका नाम का गलत उपयोग नहीं हो पाएगा।

TAFCOP Portal App डाउनलोड करने की प्रक्रिया?

अगर आप पोर्टल का उपयोग मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से करना चाहते हैं तो बाद आसानी से इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं, आप इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेटस को फॉलो करें ।

Step-1 यहां पर सबसे पहले आपको पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट या प्ले स्टोर को ओपन करना है जिससे कि आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे ।

Step-2 यहां आपको Sanchar Saathi पोर्टल को लिखकर सर्च करना है, जिससे कि आपके सामने इस ऐप के डाउनलोड लिंक दिखाई दे रही होगी ।

Step-3 इस पोर्टल के ऐप को आप इंस्टॉल कर दीजिए और आईडी पासवर्ड डालकर इस पोर्टल पर लॉगिन कर लीजिए ।

जिससे की आप इस पोर्टल का सभी सेवाओ उपयोग करने में सक्षम हो पाओगे।

यदि किसी उपभोक्ता के पास 9 से ज़्यादा Sim Connection हैं तो क्या करें?

वैसे तो टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) के अनुसार किसी भी उपभोक्ता के पास 9 सिम से अधिक कनेक्शन नहीं होना चाहिए । यदि किसी स्थिति में आपके पास 9 से अधिक सीम कनेक्शन पाए जाते हैं, तो आपको इन निम्न बातों बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है जो कि नीचे हम आपको बता रहे हैं ।

यहां पर सबसे पहले आप संचार साथी की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आना है ।

अब आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी के माध्यम से इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाइए।

जैसे ही आप इस पोर्टल पर ओटीपी की सहायता से लॉगिन हो जाओगे तो आपके सामने आपके नंबर पर जारी की गए इन नंबर की जानकारी दिखाई दे रही होगी ।

यदि किसी स्थिति में आपके सामने लिस्ट में 9 सिम से अधिक कनेक्शन की सूची दिखाई दे रही है। और जिसमें से आप इसी नंबर को स्थाई रूप से निष्क्रिय करना चाहते हैं, तो उसे नंबर को चेंज करके डीएक्टिवेट sim की सहायता से उस सिम को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं।

इस प्रकार की प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे किसी अनचाहे नंबर को बंद करवा सकते हैं । यदि किसी आपके पास ऐसा नंबर है। जो आप उसे नहीं कर रहे और उसके आप बंद करना चाहते हैं। तो ऊपर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की सहायता से आप अतिरिक्त सिम नंबर को निष्क्रिय कर सकते हैं ।

आपके साथ Sim Fraud कैसे होते हैं?

जैसे कि आप जानते हैं कि आज के समय में सिम कार्ड धोखाधड़ी एक आम और बड़ी ही गंभीर समस्या बन चुकी है । इस धोखाधड़ी का यह जाल में वह उपभोक्ता सबसे अधिक आते हैं, जो किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से अनजान रहते हैं ।

अगर आप इस धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं, तो आप हमेशा अपने सिम कार्ड आपके नंबर पर कितने एक्टिव है उसे समय-समय पर पोर्टल की सहायता से पता करते रहिए। अब जानते हैं कि धोखाधड़ी करने वाले लोग आपके साथ सिम कार्ड को किस तरीके से प्राप्त करते हैं ।

सबसे पहले जब भी कोई उपभोक्ता नहीं सिम कार्ड कनेक्शन के लिए जाता है तो वहां पर आधार कार्ड और ओटीपी आपसे मांगा जाता है ।

इसी समय पर अपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले दुकानदार आपसे ओटीपी के माध्यम से दूसरा सिम कार्ड नंबर को जनरेट कर लेते हैं।

और इस नंबर का उपयोग हुआ अन्य प्रकार के आपराधिक मामले जैसे किसी को धमकाना या देश विरोधी गतिविधियों के लिए भी करते हैं ।

इसलिए आप सतर्क होकर समय-समय पर अपने नाम पर या अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति को इस धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं, तो आप उन सभी परिजनों का मोबाइल नंबर को पोर्टल पर डालकर हमें समय पर देखते रहिए। की कही अन्य नंबर तो उसे व्यक्ति के नाम पर जारी तो नहीं हो रहा है।

SIM धोखाधड़ी से आपका नुकसान कैसे होता हैं?

अगर आप नहीं जानते हैं कि धोखेबाज लोग सिम धोखाधड़ी के माध्यम से आपको किस प्रकार तक के गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं, जैसे आपको भनक तक भी नहीं लगेगी तो हम आपको इसके नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं, उसे पर हम आपको उसे तरफ जानकारी प्रदान करवाने वाले हैं ।

जब कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति धोखे धड़ी से सिम कार्ड को प्राप्त कर लेता है, तो वह आपके नंबर का अन्य जगहों पर उपयोग जैसे किसी को ब्लैकमेल या धमकाना या इसकी अतिरिक्त उसे नंबर पर व्हाट्सएप फेसबुक का अकाउंट या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना लेता है।

यहीं से किसी भी अपराधी के मानसिकता रखने वाले व्यक्ति इन सोशल मीडिया अकाउंट की सहायता से किसी भी घटना को प्रसारित करते हैं।

अभी ऐसे व्यक्ति कोई बड़ी घटना को अंजाम देते हैं, और उसके बाद पुलिस कार्रवाई होती है। तो इन अकाउंट पर जारी किए जाने वाले नंबर फर्जी पाए जाते हैं ।

जिससे की धोखाधड़ी करने वाले लोग आसानी से बचकर निकल जाते हैं। और बेगुनाह लोगों को पुलिस के द्वारा पूछताछ करना के हेतु बुलाया जाता है ।

इसलिए आप भी धोखाधड़ी से बचने के लिए सदैव किसी भी अज्ञात व्यक्ति या दुकानदार को सिम कार्ड संबंधित जानकारी के लिए पत्र होना आवश्यक है।

आधार कार्ड में एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?

यदि आप पोर्टल की सहायता से यह जानना चाहते है कि आपका आधार कार्ड में वह एक्टिव मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं तो उसके लिए इस साधारण की प्रक्रिया को फॉलो करना है। जिससे कि आप आसानी से अपनी आधार कार्ड संबंधी जानकारी को प्राप्त कर पाओगे।

  1. सबसे पहले आपको टाइप ऑफ पोर्टल के लिए संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है जिससे कि आप वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे।
  2. यहां पर अब आपके यहां पर Login के ऑप्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर को डालना है, और कैप्चा भरने के बाद ओटीपी के लिए अनुरोध करना है।
  3. जिससे कि आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा। और ओटीपी डालने के बाद आप इस वेबसाइट के एडमिन पैनल पर लॉगिन हो जाओगे।
  4. जिससे कि आपके सामने एक्टिव सिम कार्ड की संख्या की लिस्ट दिखाई दे रही होगी । यह लिस्ट आपको इस बात की पुष्टि करता है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है ।

TAFCOP Helpline Number

यदि आपको portal से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत है, तो आप इस पोर्टल के द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर की सहायता से सीधे कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं ।

यह टोल फ्री नंबर सभी उपभोक्ताओं के लिए पूर्ण रूप से मुफ्त में उपलब्ध करवा कर रखा गया है, जिसका उपयोग कोई उपयोगिता किसी भी समय कर सकता है।

Emailhelp-sancharsaathi@gov.in
Toll Free Number

Portal की सहायता से किसी भी State में SIM Card जानकारी कैसे जाने?

पोर्टल की सहायता से आप भारत के किसी भी राज्य के नागरिक हो तो आप आसानी से इस पोर्टल का उपयोग करके सिम कार्ड से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोर्टल का उपयोग कर्नाटक, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जितने भी भारत के अंतर्गत आने वाले राज्य है। उनके सभी नागरिकों को Sanchar Saathi Portal उपलब्ध कराया गया है। यह पोर्टल मुख्य रूप से भारतवासियों के लिए समर्पित है ।

TAFCOP Bihar

यदि आप बिहार के नागरिक है, और sim कार्ड सेवा की सहायता बिहार राज्य में करना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सहायता से लिस्ट संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्योंकि बिहार एक हिस्सा राज्य है यहां पर सीम धोखाधड़ी से संबंधित कार्य सबसे अधिक होते हैं ।

TAFCOP Uttar Pradesh

यदि आप उत्तर प्रदेश के नागरिक है, तो आप पोर्टल का उपयोग बढ़िया सरलता से कर सकते हैं। यहां पर आपको इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीयन किए गए मोबाइल नंबर में लोगों होने के बाद आप आसानी से एक्टिव सिम कार्ड की संख्या देख पाने में समर्थ हो जाएंगे । क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य में भी सिम धोखाधड़ी जैसी समस्या आम बात है ।

TAFCOP Gujarat

गुजरात के नागरिक भी इस पोर्टल पर मोबाइल नंबर की सहायता से सिम कार्ड लिस्ट से संबंधित सभी जानकारी को सरलता से प्राप्त कर सकते हैं ।

यदि आपको किसी भी सिम नंबर किसी भी प्रकार की शंका हो रही है तो आप बड़ी आसानी से उसे सिम कार्ड को ब्लॉक कर पाने में समर्थ होंगे।

TAFCOP Maharastra

महाराष्ट्र के नागरिक पोर्टल पर आप अपने पंजीयन किए गए मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन कर लीजिए। और इस लॉगिन किए गए नंबर की सहायता से आपका नाम पर एक्टिव किए गए सिम कार्ड की संख्या दिखाई दे रही होगी फोन में जिसे आप कभी भी कहीं भी ब्लॉक करके समस्त सेवाओं का लाभ ले पानी में सक्षम होंगे।

Conclusion

आशा ही अब आप पोस्ट को पूरा पढ़कर टैफकॉप पोर्टल क्या है? इसमें एक्टिव सिम कार्ड की संख्या कैसे चेक करते हैं? यदि किसी सिम नंबर पर आपको शंका है।

और उसे निष्क्रिय कैसे करते हैं? इससे संबंधित सभी प्रकार की जरूरी जानकारी इस टैफकॉप पोर्टल की वेबसाइट की सहायता से आपको उपलब्ध हो गई होगी।

अगर आपको अभी भी इस पोर्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हेतु नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें यहां हम आपकी समस्या का निवारण करेंगे।

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

आपको हम बता दे कि यह कोई आधिकारिक या सरकारी वेबसाइट नहीं है। हमारा उद्देश्य केवल आपको सिम कार्ड धोखा दे रहे अपराधिक मानसिकता के लोगो के संदर्भ में जागरूक करने का है ।

यदि आप इसके portal के माध्यम से यह जानने में समर्थ होते हैं, कि मेरे नाम पर कितनी सिम कार्ड एक्टिव है? और सिम को बंद कैसे करें? यह आप सीख जाते हैं, तो हमारे इस वेबसाइट को आपके लिए उपलब्ध कराना सार्थक हो जाएगा । यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

धन्यवाद!

FaQ: Tafcop Portal

टैफकॉप असली है या नकली?

देखो पोर्टल भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के द्वारा जारी किया गया एक समस्या नागरिकों के लिए सिम कार्ड संबंधित स्टेटस चेक करने हेतु इसे बनाया गया है । यह पोर्टल पूर्ण रूप से सरकारी और public पोर्टल है ।

टैफकॉप पोर्टल से Tracking कैसे करे?

यदि आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने सिम कार्ड नंबर स्टेटस से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में ऊपर हमने समस्त स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को सरलता है । जिसकी सहायता से आप बड़ी आसानी से सिम कार्ड स्टेटस संबंधी जानकारी को प्राप्त कर सकोगे।

आधार कार्ड मोबाइल नंबर टैफकॉप पोर्टल कैसे चेक करें?

यदि आप इस पोर्टल के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड में दिया गया नंबर इस पोर्टल से लिंक है या नहीं इसे जानने के लिए आप इस पोर्टल के सिम कार्ड स्टेटस के ऑप्शन में आए। और पंजीयन मोबाइल नंबर को दर्ज कीजिए । अब आपके सामने ओटीपी आएगा जिससे यह पता हो जाएगा कि यह नंबर आधार कार्ड से लिंक है । यदि किसी कारणवश यदि आपके फोन में ओटीपी नहीं आता है तो यह नंबर आपके वेब पोर्टल से लिंक नहीं माना जाएगा।

मैं अपनी टैफकॉप पोर्टल से सिम स्थिति कैसे जांच सकता हूँ?

जी हां आप इस संचार साथी पोर्टल पर सिम कार्ड की स्थिति को बड़ी ही सरलता से प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए आपके ऊपर बताई गई सभी आवश्यक प्रक्रिया को फॉलो करना है और ओटीपी के माध्यम से आपके सामने लिस्ट दिखाई दे रही होगी। जिससे कि आप अपने सिम स्थिति से संबंधित जानकारी को सरलता से प्राप्त कर पाओगे । और संदेह होने पर उसे सिम को भी तुरंत ब्लॉक करके बंद करने में सक्षम होंगे ।

टैफकॉप का फुल फॉर्म क्या है?

TAFCOP पोर्टल का फुल फॉर्म Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है।

टैफकॉप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है?

टैफकॉप और sanchar saathi में क्या अंतर है?

Sanchar saathi पोर्टल के अंतर्गत Tafcop पोर्टल को लिंक कर दिया गया है । जब भी आप किसी भी सिम कार्ड स्टेटस से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर देखो की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे ।

एक उपभोक्ता अपने नाम पर कितने सिम खरीद सकता है?

प्रति उपभोक्ता अपने आधार कार्ड की सहायता से 9 सिम तक खरीद सकता है ।

एक ID से कितने नंबर चल रहे हैं कैसे पता करें?

एक आईडी से कितने नंबर चल रहे हैं यह जानने के लिए आप टैफकॉप पोर्टल पर जाकर आपके पंजीयन किए गए मोबाइल नंबर को डालिए और ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर लीजिए। जिससे कि आप की स्क्रीन पर आपकी आईडी पर जितने भी नंबर है उसकी लिस्ट आपको दिखाई दे रही होगी ।